Search
Close this search box.

Haldwani : (GOOD NEWS) आवागमन हेतु काठगोदाम- हनुमानगढ़ी रोपवे का निर्माण होगा जल्द शुरू…

Haldwani news

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुगम आवाजाही के लिए काठगोदाम-हनुमानगढ़ी रोपवे का निर्माण जल्द शुरू होगा। रोपवे निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग, निर्माण एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करने पर विस्तृत चर्चा की.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत पोलों एवं एचटी लाइनों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नैनीताल को एक सप्ताह के अन्दर पिटकुल, यूपीसीएल के साथ ही निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान निकालने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन तथा अन्य सभी स्टेशन स्थानों की भूमि का संयुक्त सर्वेक्षण करा लें।

काठगोदाम-हनुमानगढ़ी रोपवे के बीच रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी और ज्योलीकोट रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे और काठगोदाम से हनुमानगढ़ी तक कुल 67 टावर लगाए जाएंगे। काठगोदाम रोपवे स्टेशन पर 500 वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के लिए 400 मीटर का फुट ब्रिज बनाया जाएगा ताकि यात्री रेलवे स्टेशन से रोपवे स्टेशन तक आसानी से चल सकें। हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन से ई-बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। रोपवे का उपयोग न्यूनतम शुल्क के साथ सार्वजनिक परिवहन के रूप में किया जाएगा।

मानसखंड परियोजना में सम्मिलित कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम परिसर में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के विकास के संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं कैंचीधाम समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। . और प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की. ,

बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि ने कैंची धाम में बन रहे प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि कैंची धाम में एक नया पुल बनाया जायेगा जो भव्य एवं आधुनिक होगा, बीच में खाली जगह में दर्शनार्थियों के लिए ध्यान एवं पाठ केन्द्र बनाया जायेगा। . पुराना और नया पुल और पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। यहां से धाम तक पैदल मार्ग बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्किंग और ब्रिज का प्रोजेक्ट 21 करोड़ रुपये का है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि बहुमंजिला पार्किंग में हेलीपैड बनाया जाये ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके तथा शिप्रा नदी पर नये पुल के नीचे बनी झील को आधुनिक एवं भव्य रूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परियोजना को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए।

बैठक में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, बीसी पंत, अधिशाषी अभियंता जल संस्थान विपिन कुमार, यूपीसीएल एसके सहगल, अधिशाषी अधिकारी नैनीताल पूजा, निर्माण एजेंसी के अभियंता नितीश कुमार, राहुल जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand : (दुखद) यहां कार हादसे में 6 लोगों की मौत, यह रहा कारण

Leave a Comment