Search
Close this search box.

Dehradun : (बड़ी खबर) अब कर्मचारी इलेक्ट्रिक बस में दफ्तर जाएंगे

Dehradun

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Dehradun: मुख्य सचिव श्रीमती. राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय कॉलोनी, केदारपुरम से सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया। इस बस सेवा के माध्यम से सचिवालय कर्मचारियों को नियमित सुबह कार्यालय समय में सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तक तथा शाम को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम तक यात्रा सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कर्मियों के लिए इस इलेक्ट्रिक बस सेवा के संचालन से कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसके साथ ही कर्मियों की मांसपेशियों की समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि काली समस्या के समाधान और पर्यावरण पर ध्यान देते हुए लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक परिवहन को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है.

  • मुख्य सचिव श्रीमती. राधा रतूड़ी ने सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारम्भ किया
  • यातायात की समस्या के समाधान और पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन को यथासंभव प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सचिव श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani : (बड़ी खबर) दंगे की जांच कर रहे IAS दीपक रावत ने कही ये बात

Leave a Comment