Haldwani Breaking News
- हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
- मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ स्थिति की समीक्षा की
- उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील, डीएम ने बनभूलपुरा में लगाया कर्फ्यू, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी में अवैध निर्माण हटाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हमले एवं क्षेत्र में अशांति फैलने की घटना को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिये हैं.
इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. प्रशासनिक अधिकारी इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश में जुटे रहे.
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी -(बड़ी खबर) बनभूलपुरा में अराजक तत्वों ने जमकर की दंगाई, गाड़ियां आग के हवाले साथ ही थाने में पथराव