Search
Close this search box.

Uttarakhand News –(शाबाश) पोखरी के होनहार यश और सिमरन का राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयन, घर में खुशी की लहार

Chamoli News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

  • राजकीय जूनियर हाईस्कूल सुगी करचुना (पोखरी) की छात्रा और उमावि बमोथ की छात्रा का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।

Uttarakhand News: Chamoli  ग्राम सुगी निवासी वीरेन्द्र कोहली की पुत्री कुमारी सिमरन कक्षा 8 की छात्रा है, जो जनपद चमोली के अन्तर्गत पोखरी विकासखण्ड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल सुगी करचुना में पढ़ती है तथा यश पन्त पुत्र सुनील पंत निवासी ग्राम बमोथ है। उच्च कक्षा का विद्यार्थी. माध्यमिक विद्यालय बमोथ का चयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में हुआ है।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News -(WEATHER ALERT) राज्य में बारिश को लेकर विभाग ने आज और कल येलो अलर्ट किया जारी

छात्रों की इस उपलब्धि पर परिजनों, विद्यालय परिवार व ग्रामीणों में खुशी की लहर है. राजकीय जूनियर हाईस्कूल सुगी करचुना के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह चौधरी, शिक्षक जगजीवन सिंह कनवासी, विनोद प्रसाद पुरोहित और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं, आनंद मणि देवली, राजेश पंत, गौरव पुरोहित आदि ने बताया कि छात्रा कुमारी सिमरन और छात्र यश पंत. छात्र की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर है. जो आज बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सपने को साकार कर रही है। कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ा रही हैं।

प्रधानाचार्य कल्याण सिंह चौधरी ने छात्र की इस उपलब्धि पर गहरी खुशी जताई और कहा कि पहाड़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो सिर्फ संसाधनों की। यदि विद्यार्थियों को समय पर उचित मार्गदर्शन मिले तो वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं। प्रदर्शित कर सकते हैं. सूगी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह खत्री, विनोद खत्री, ग्राम प्रधान बमोथ पूनम देवी रावत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चौधरी, धीरेंद्र चौधरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा एवं गांव के सामाजिक कार्यकर्ता। उन्होंने सिमरन और बेबी यश पंत को उनकी सफलता पर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News ध्वस्तीकरण पर रोक, बनभूलपुरा में कथित अवैध मदरसे और नमाज स्थल सील

Leave a Comment