Uttarakhand News: (Haldwani) ड्यूटी में बार-बार लापरवाही की शिकायत मिलने पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने गुरुवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपा जोशी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जिले के सभी पुलिसकर्मियों को सक्रियता और तत्परता से अपनी ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.
गुरुवार देर रात एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक एवं एएचटीयू प्रभारी दीपा जोशी और उनकी टीम के सिपाही मोहन सिंह समेत एक अन्य सिपाही हिमांशु जोशी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। जानकारी के मुताबिक, तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता की बार-बार शिकायत मिल रही थी. एसएसपी ने इसकी जांच करायी तो मामला सत्य पाया गया. इसके बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया. आपको बता दें कि सिपाही हिमांशु भीमताल थाने के एसओ के ड्राइवर के पद पर तैनात है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: ठंड के प्रकोप के चलते आठवीं तक इस जिले में 02 फरवरी को स्कूल रहेंगे बंद