Uttarakhand News : ( देहरादून ) अवैध शराब के प्रचलन पर निरन्तर निगरानी रखने हेतु आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के निर्देशों के क्रम में दिनांक 29 जनवरी 2024 को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सहस्त्रधारा रोड स्थित एक मकान की तलाशी ली गयी तथा कार नं. वहीं खड़ी मिली. UK-07-X- 0576 Hyundai Verna से 6 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद।
आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उसके रायपुर लाडपुर स्थित मकान में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब रखी हुई है। आरोपी की सूचना पर जब उक्त मकान पर छापा मारा गया तो वहां चंडीगढ़ राज्य से तस्करी कर लाई गई कई महंगी अंग्रेजी शराब वैलेंटाइन, जैगरमिस्टर आदि बरामद हुईं। , जैकब ग्रीक, ब्लैक लेबल रॉयल स्टेज आदि आयातित ब्रांडों की 34 पेटियां बरामद की गई हैं।
इस प्रकार आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में कुल 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। अवैध शराब के गोदाम से बरामद अंग्रेजी शराब के मामले में आरोपी चंदन मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा निवासी शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, प्रदीप दयाल मौजूद रहे।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : अब नहीं बच पाएंगे झोलाछाप डॉक्टर, जाने पूरी खबर