Search
Close this search box.

Uttarakhand News: एक करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना होगी जल्द होगी शुरू

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

नई दिल्ली: अयोध्या में रामलला के अभिषेक से लौटते ही प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि सरकार एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छतों पर सोलर पैनल लगाने से न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। अधिकारियों से चर्चा के दौरान पीएम अपनी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल करेंगे. इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी. पीएम ने कहा कि इससे गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा. पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया के सभी भक्तों को सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से हमेशा ऊर्जा मिलती रहती है।


अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मीडिया पर साझा किया गया। मेरा संकल्प और मजबूत हो गया कि भारतीयों के पास अपने घरों पर अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम होना चाहिए। उन्होंने कहा, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय यह लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani मनीष ने की UGC JRF की परीक्षा पास, खुशी से झूम उठा परिवार और सम्बन्धी

 

Leave a Comment