Ram Mandir राममय हुआ देश, LIVE चल रहे यह कार्यक्रम
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह मुख्यमंत्री आवास स्थित देवालय में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ किया. इसके बाद वे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित गौशाला पहुंचे और गौमाता की सेवा भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हम सभी को श्री राम मंदिर के रूप में सनातन संस्कृति के गौरव की पुनर्स्थापना देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और अनेक रामभक्तों के बलिदान के बाद इस भव्य और दिव्य महोत्सव का साक्षी बनकर मैं अत्यंत प्रसन्न और आनंदित हूं। राम जन-जन के हैं, राम कण-कण में हैं। इस शुभ अवसर पर चारों ओर हर्ष, उत्साह और उल्लास है, संपूर्ण विश्व में एक अलग ही लहर और उत्साह है।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपने घरों, सामाजिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने तथा इस शुभ अवसर को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से आने वाली पीढ़ियों को इस संघर्ष और भगवान राम के जीवन से अवगत कराने की भी अपील की.
इस दिव्य अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली और दुनिया भर के सभी सनातनियों के कल्याण के लिए भगवान राम जी से प्रार्थना की।
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News देवभूमि उत्तराखंड में ऐसे होगा रामलला का स्वागत!