Search
Close this search box.

Ram Mandir: उत्तराखंड के सीएम धामी ने नैनीताल में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

Ram Mandir

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Ram Mandir: नैनीताल (उत्तराखंड) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले धार्मिक स्थलों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान के तहत नैनीताल के कैंची धाम में सफाई अभियान में भाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारे भगवान राम 22 जनवरी को अपने जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं। स्वच्छता, दीपोत्सव और राम भजन पखवाड़े के कारण पूरा देश हर्षोल्लास से भर गया है। हर कोई उत्साहित और खुश है कि इसका इंतजार किया जा रहा है।” रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आखिरकार संपन्न होगी’

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: इस जिले में शीत लहर के चलते दो दिन अवकाश के निर्देश जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हम आज बाबा नीम करोली धाम से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह अभियान राज्य के सभी धार्मिक सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जाएगा।” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2024 में स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भव्य ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम से पहले देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए थे।

👉 यह भी पढ़ें: Dehradun News: अब होगी टेक्नीशियनों की कमी दूर, 250 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव

Leave a Comment