Search
Close this search box.

उत्तराखंड: नए साल के आगमन पर मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी…

Fog Road

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदलने से लोगों को दिक्कतें होने लगी हैं। कई जिलों में सुबह धूप खिली तो कई जिलों में कोहरे के कारण अचानक ठंड बढ़ गयी. आज हलद्वानी, रुद्रपुर, रामनगर, बाजपुर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, चंपावत, नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में धूप खिली हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक हल्की धूप के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

इस मौसम में घने कोहरे के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इसका सबसे बड़ा असर यातायात पर पड़ रहा है। शुक्रवार को भी बसें और ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से अपने स्टेशनों पर पहुंचीं। इसके चलते यात्रियों को ठंड में ठिठुरते हुए अपने रूट की ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, कोहरे के कारण दिल्ली से काठगोदाम आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। दोनों ट्रेनों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी और उसके आसपास प्लॉट स्वामी ध्यान दें! ऐसा होने पर होगी कार्यवाही

 

Leave a Comment