Haldwani News: जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि शहर में गैरजिम्मेदार लोग प्लॉट खरीदकर खाली छोड़ देते हैं। खाली प्लाटों में गंदगी और कूड़ा डालने से कॉलोनी के साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गंदगी और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। आयुक्त ने निर्देश दिया है कि जिन लोगों ने प्लॉट खरीद कर खाली छोड़ दिया है, उनके प्लॉट की साफ-सफाई कराना जमीन मालिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि सफाई नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि शहर और उसके आसपास के इलाकों में घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग का कारोबार किया जा रहा है. जो संवेदनशील है. सिटी मजिस्ट्रेट ने ऋचा सिंह के खिलाफ ऐसे लोगों के अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में आयुक्त ने कहा कि जनता उनके पास छोटे-छोटे मुद्दे लेकर आती है जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता. जबकि इन समस्याओं का समाधान विषय एवं नागरिक स्तर पर ही खोजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि उपयंत्री एवं अन्य स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप उच्च अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी -(बड़ी खबर) अवैध सिलेंडरों का भण्डार बरामद, आरोपी पर मुकदमा दर्ज