Uttarakhand News हल्द्वानी: एक तरफ जहां पूरे देश में आरक्षण को लेकर बहस चल रही है. आरक्षण में क्रीमी लेयर की पहचान करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं हल्द्वानी से एक खौफनाक घटना सामने आई है. हल्द्वानी में आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले 4 छात्रों ने बीए की छात्रा के साथ पिछले एक साल से कई बार दुष्कर्म और गैंगरेप किया. इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते रहे और जान से मारने की धमकी भी देते रहे. एक साल बाद छात्रा ने इस खौफनाक घटना के बारे में अपनी बहन को बताया. बहन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा ने बताया कि उसकी छोटी बहन हल्द्वानी में अपनी मौसी के घर रहकर स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। अगस्त 2023 में उसकी बहन का दोस्त नीरज आर्या उसे बातों में फंसाकर नवाबी रोड स्थित एक किराए के कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए। इसके बाद नीरज ने छात्रा के साथ मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। नीरज ने यह वीडियो अपने भाई चंदू आर्या और दोस्त भुवन आर्या को भी दिखाया। आरोप है कि वीडियो देखने के बाद चंदू, भुवन और उनके दोस्त रोशन ने भी उसे धमकाकर सीमा नाम की महिला के घर पर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।
छात्रा ने अपने दर्द और यातना को सहते हुए आखिरकार अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना बताई। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने चार युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 328 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड खबर : परिजनों व क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से दी शहीद सते सिंह को अंतिम विदाई